इंटरनेट
इंटरनेट जनसंचार का सबसे नया लेकिन तेजी सै लोकप्रिय हो रहा माध्यम है। इसका विदृयाथिर्यों के जीवन मैं विशेष महत्त्व है। यह एक ऐसा माध्यम है जिसमें प्रिंट मीडिया , रेडियो, टेलीविजन, किताब, सिनेमा, यहाँ तक कि पुस्तकालय के सारे गुण विदूयमान हैँ। इसकी पहूँच दुनिया के कोने-कोने तक है और इसकी रफ्तार का कोई ज़वाब नहीं है। इसमें सारे माध्यमों को समागम है। इंटरनेट विश्वव्यापी जाल है। इसके भीतर करोडों पलों कौ सामग्री जमा है, जिसमें सै आप पलमाँ में अपने मतलब क्री सामग्री खोज सकते हैं।
यह एक अंतर क्रियात्मक माध्यम है यानी आप इसमें मूक दर्शक नहीं हैं। आप सवाल-जवाब, बहस में भाग लेते हैँ। आप चैट कर सकते है और मन हो तो अपना ब्लाग बनाकर पत्रकारिता को किसी बहस के सूत्रधार बन सकते हैँ। इंटरनेट पर अपनी रेल या हवाई यात्रा का टिकट ले सकते हैँ। इंटरनेट ने हमेँ मीडिया समागम यानि कनवर्जस के युग मैं पहुँचा दिया है और संचार की नई संभावनाएँ जगा दी हैँ। इंटरनेट का प्रयोग सूचना, मनोरंजन, ज्ञान और व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक संवादों के आदान-प्रदान के लिए इस्तेमाल कर सकते हैँ।
इंटरनेट पत्रकारिता का महत्त्व दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसे आँन लाइन पत्रकारिता, खबर पत्रकारिता या बेव पत्रकारिता भी कहा जाता है। इंटरनेट पर आप एक ही झटके में झुमरी तलैया से लेकर होनोलूलू तक कौ खबरें पढ सकते हैं। इंटरनेट पर खबरों का आदान-प्रदान ही वास्तव मैं इंटरनेट पत्रकारिता है। आज प्राय: सभी प्रमुख अखबार पूरे के पूरे इंटरनेट पर उपलब्ध हैँ। आज पत्रकारिता की दृष्टि से 'टाइम्स आँफ इंडिया’, 'हिंदुस्तान टाइम्स', " इंडियन एक्सप्रेस', " हिन्दू ट्रिब्यून ' , 'एन.डी.टी.ची', 'जी न्यूज', ' आज तक ' , 'आउटलुक' आदि साइटें ही बेहतर हैँ।
यह ठीक है कि इंटरनेट ने जहॉ पढने-लिखने वालों तथा शोधकर्ताओं कै लिए संभावनाओं के नए आयाम खोले हैँ. वहीँ यह अष्टलोलता, दुष्प्रचार और गंदगी फैलाने का भी जरिया है। इसमें लाखों अशलील पन्मे भर दिए गए हैँ, जिसका बच्चों के कोमल मन पर बुरा असर पड़ता है। विगत वर्षों में इसके दुरुपयोग के अनेक उदाहरण सामने आए हैँ। इंटरनेट पर किसी का फोटो डालकर उसे बदनाम किया जा सकता है।
इन सभी कमियों के बावजूद इंटरनेट का उपयोग बहुत अधिक है। हम इसके प्रभाव से बच नहीं सकते। अब तो मोबाइल फोन से भी इंटरनेट को चलाया जा सकता है। यह विचार-विमर्श का सशक्त माध्यम बन गया है।
Read Also : आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (रोबोट्स ) का भविष्य कैसा होगा ? क्या वह इंसानो को मिटा देंगे ?
Read Also: २०२० की बेस्ट मोबाइल ट्रिक्स जो आपके होश उदा दे ?
Read Also: PUBG में Ping का क्या मतलब होता है ?
0 Comments
Comment Here